सिटी स्क्वायर काम्प्लेक्स में 22 को श्री राम महोत्सव
बीबीएन, 31 दिसंंबर (निस)
नगर परिषद के अंतर्गत सिटी स्क्वायर काम्प्लेक्स में 22 जनवरी को श्री राम महोत्सव मनाया जाएगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश जिंदल व सिटी स्क्वायर के अध्यक्ष संदीप सचदेवा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें सिटी स्क्वायर काम्प्लेक्स के सभी सदस्यों की ओर से भगवान श्रीराम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य रूप से एक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें । कार्यक्रम में पम्मी म्यूजिकल ग्रुप भगवान श्रीराम के भजनों का गुणगान करेगा । इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र लोकल फॉर वोकल रहेगा जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रभु श्रीराम का गुणगान किया जाएगा तथा झांकिया भी प्रस्तुत की जाएगी । कार्यक्रम के विषय में बताते हुए तुलसा राम, गिरवर सिंह, रोहित मित्तल, मोहन चौधरी व पंकज ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान पूरी मार्किट को लाइटिंग से सजाया जाएगा । महिलाओं व बच्चों के बैठने के लिए अलग से सुविधा रहेगी । लकी सिक्योरिटी की संचालक पार्वती देवी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा व ट्रेफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी लकी सिक्योरिटी के गार्ड्स की रहेगी । हैप्पी गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में भंडारे की व्यवस्था सालासर सेवा समिति की रहेगी । इस मौक़े पर सिटी स्क्वायर काम्प्लेक्स के राजेश जिंदल, संदीप सचदेवा, गुरबचन सिंह, गिरवर सिंह, पंकज, रोहित मित्तल, राहुल कुमार, नवीन सेतिया, मोहन चौधरी, अश्वनी तायल, अनुराग, मनोज, गौरव अग्रवाल, सन्नी गर्ग, आम्रपाली भी पस्थित रहे ।