मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री पंचमुखी हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12 को

10:41 AM Jul 08, 2024 IST
पूर्व चेयरमैन एडवोकेट संजीव गर्ग।

जगाधरी (निस) : 12 जुलाई को प्राचीन श्री प्यारे जी महाराज मंदिर जगाधरी में श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह श्रद्धा से संपन्न होगा। होनियान चेरिटेबल ट्रस्ट जगाधरी के महासचिव एवं पूर्व चेयरमैन एडवोकेट संजीव गर्ग ने बताया कि सुबह के समय संकीर्तन होगा। इसमें भजन मंडली भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बनाएगी। संजीव ने बताया कि इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। ट्रस्ट के प्रधान सुधीर कुमार ने बताया कि लंबे समय से यहां पर श्री पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। मंदिर में भव्य मूर्ति की स्थापना विधि विधान से होगी। मंदिर समिति के प्रधान संदीप राय ने बताया कि लाल पत्थर से श्री पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति राजस्थान के दौसा के कारीगरों ने तैयार की है। भव्य मंदिर पर करीब तीस लाख रुपये खर्च हुए हैं।

Advertisement

Advertisement