उदयपुर घटना के विरोध में श्री नामदेव समाज ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
नारनौल, 7 जुलाई (हप्र)
श्री नामदेव समाज समिति एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक नामदेव भवन में संपन्न हुई। जिसमें राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम तरीके से की गई हत्या के मामले पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा इस घटना के विरोध में राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई व पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं भरण पोषण करने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग की गई। यह भी मांग की गई कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। सभी सदस्यों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना एवं शोक प्रकट किया। समिति एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी भेजा।
टेलर्स यूनियन का प्रदर्शन
महेन्द्रगढ़ (निस) : कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को महेन्द्रगढ़ में टेलर्स यूनियन द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। स्थानीय प्रशासनिक भवन में एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि कन्हैया के हत्यारों को अतिशीघ्र कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। टेलर्स यूनियन महेंद्रगढ़ के प्रधान बृजलाल रोहिल्ला व उप प्रधान अश्विनी सोनी ने बताया कि उनका यह रोष प्रदर्शन स्थानीय परशुराम चौक से प्रारंभ होकर ब्रह्मदेव चौक, तुलाराम चौक एवं सतनाली चौक होते हुए कोर्ट परिसर में पहुंचा और वहां पहुंचकर एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंची बीडीपीओ निशा तंवर को ज्ञापन सौंपा गया।