मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री अग्रवाल सभा ने शुरू की नि:शुल्क जल टैंकर सेवा

01:27 AM May 23, 2025 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को नि:शुल्क जल टैंकर सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते श्री अग्रवाल सभा भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ। -हप्र

भिवानी, 22 मई (हप्र)

Advertisement

शहर में बढ़ रहे पेयजल संकट से नागरिकों को थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा नि:शुल्क वॉटर टैंकर सेवा शुरू की।

नि:शुल्क जल सेवा को श्री अग्रवाल सभा भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ ने वीरवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस व्यवस्था से शहर में लोगों को पीने के पानी के लिए हो रही समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ ने बताया कि समाज में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आती है तो उसको अग्रवाल सभा अपने प्रयासों से समाधान करने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पानी जीवन का मूल तत्व है तथा जब यह उपलब्ध नहीं होता तो जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसे में नागरिकों को नि:शुल्क जल सेवा शुरू करने का उद्देश्य भीष्ण गर्मी में बढ़ रहे पेयजल संकट से नागरिकों को राहत दिलाने का है।
इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा मीडिया प्रभारी आशीष बंसल ने बताया कि श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा लोगों को पानी की दिक्कत के लिए वाटर टैंकरों की व्यवस्था सुचारू रूप से लगातार चलाई जा रही है और इस व्यवस्था को आगे बड़े स्तर पर किया जाएगा। भविष्य में यदि इस तरह कोई दिक्कत आती है तो अग्रवाल सभा इसके लिए सदैव कार्य करती रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
bhiwaniShri Agrawal Sabhaश्री अग्रवाल सभासुनील सर्राफ