For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री अग्रवाल सभा ने धूमधाम से मनायी अग्रसेन जयंती

08:15 AM Oct 17, 2023 IST
श्री अग्रवाल सभा ने धूमधाम से मनायी अग्रसेन जयंती
सिरसा में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते अग्रवाल सभा के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

सिरसा (हप्र)

Advertisement

महाराजा अग्रसेन पार्क में श्री अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सहयोगी संस्थाओं श्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा, महाराज अग्रसेन सेवा दल व अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा भी सहयोग किया गया। श्री अग्रवाल सभा के प्रधान नीरज बांसल ने बताया कि पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर हजारों अग्र समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें हजारों समाज के लोगों ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। तत्पश्चात लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने शिरकत की। उन्होंने महाराजा अग्रसैन व कुलदेवी महालक्ष्मी को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने विश्व प्रेम व विश्व बंधुत्व का विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने सबसे पहले समाजवाद का नारा दिया, वह केवल अग्रवाल समाज के ही सुधारक नहीं थे, वे सबको साथ लेकर चलने वाले थे। श्री अग्रवाल सेवा दल व अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें करीब 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनीष सिंगला द्वारा महाराजा अग्रसैन के एक रुपया-एक ईंट के निशान चिन्ह का अनावरण किया गया। इस मौके पर राजेंद्र गनेरीवाला, कृष्ण सिंगला, राजकुमार चौधरी, सुशील बंसल, प्रदीप रातुसरिया, नवीन केडिया, बृजलाल जिंदल, पवन जिंदल, बोबी जिंदल, बिहारी लाल बंसल, सतीश हिसारिया, निर्मल गनेरीवाला, मुनीष गुप्ता, सन्नी अग्रवाल व अन्य अग्र बंधु उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement