न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की श्रेया ने बास्केटबाल में जीता रजत पदक
यमुनानगर, 26 नवंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर की छात्रा श्रेया ने छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 18 से 22 नवंबर तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई। श्रेया ने पहले जिला स्तर पर आयोजित ट्रायल में स्थान प्राप्त किया और फिर सोनीपत में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। इस सफलता का श्रेय श्रेया ने स्कूल कि प्रिंसिपल डॉ. बिन्दु शर्मा व अपने बास्केटबाल कोच श्री आदर्श को दिया। यमुनानगर एजुकेशन डिपार्ट्मन्ट के स्पोर्ट्स अधिकारी राजेश पोसवाल ने श्रेया की इस उपलब्धि पर स्कूल को बधाई दी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव गोपाल ने भी इस अवसर पर कहा कि श्रेया ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में अपने कोशल से अपने स्कूल के साथ पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने श्रेया और उनकी टीम को बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे स्कूल की खेल परंपरा और श्रेया की मेहनत का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं।