मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला 5 से 14 अगस्त तक

07:31 AM Jul 12, 2024 IST

बिलासपुर (एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में 5 अगस्त से 14 अगस्त के बीच श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बृहस्पतिवार को बताया कि मेले के दौरान मंदिर के कपाट केवल रात को एक घंटे सफाई के लिए और दोपहर को कुछ समय श्रृंगार एवं भोग के लिए बंद होंगे, जबकि बाकी समय श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के अपर उपायुक्त को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि उप जिलाधिकारी सहायक मेला अधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस मेला अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक सहायक पुलिस मेला अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Advertisement

Advertisement