मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शोरूम ई-ऑटो बेच कूट रहे चांदी, विभाग नहीं कर रहा पंजीकरण

10:52 AM Nov 24, 2023 IST

गुरुग्राम, 23 नवंबर (हप्र)
एक तरफ तो सरकार पर्यावरण प्रदूषण का तोड़ निकालने को ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है, दूसरी तरफ आरटीओ विभाग ई-वाहनों के पंजीकरण के लिए कागजात में पेंच लगाकर पंजीकरण से इंकार कर रहा है। हरियाणा ऑटो चालक संघ ने यह आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हस्तक्षेप करके इसका समाधान करने की मांग की है।
ऑटो चालक गौरव कुमार ने कहा कि उसने 29 सितम्बर 2023 को बजाज कम्पनी के शोरूम से नया ऑटो खरीदा था। जिसकी टेम्परेरी उसे शोरूम से मौके पर ही दे दी गई। 10-15 दिनों में स्थायी आरसी देने की बात कही थी। अब लगभग दो महीने बीतने वाले है, लेकिन उसके ऑटो का पंजीकरण नहीं हो पाया है। बिना पंजीकरण के ऑटो चलाना नियमों के विरुद्ध है। योगेश शर्मा ने बताया कि ऐसे अनेक और भी ऑटो चालक हैं, जिनको यह परेशानी आ रही है।

Advertisement

ऑटो चालकों का आरोप

हरियाणा ऑटो चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ की ओर से सैकड़ों ऑटो चालकों ने सेक्टर-29 में सभा की। इसमें मुख्य वक्ता भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने ऑटो चालकों की परेशानियों को सुना। सरकार से जल्द से जल्द उनका उचित समाधान करवाने की कोशिश करने बात कही। योगेश शर्मा ने कहा कि शोरूम मालिक धड़ल्ले से ऑटो बेच रहे हैं, लेकिन आरटीओ विभाग में उनका पंजीकरण नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि आरटीओ विभाग और शोरूम मालिकों की मिलीभगत ने सैकड़ों ऑटो चालकों के जीवन को संकट में डाल दिया है। पिछले 2 महीनों में जिन साथियों ने नया ऑटो खरीदा है, उन्हें शोरूम से अस्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और बिल दे दिया है। दो महीने बीतने के बाद भी आरटीओ विभाग उनका रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहा है। योगेश शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सीएम फ्लाइंग ने बहुत सराहनीय कार्य करते हुए कई भ्रष्टारियों पर प्रहार किया। जब से ऐसा किया गया है, गुरुग्राम के आरटीओ विभाग ने ऑटो चालकों को परेशान करना शुरू कर रखा है। जिन लोगों ने नया ऑटो खरीदा है, उनका रजिस्ट्रेशन न करना सरेआम उनके साथ धोखा है।

Advertisement
Advertisement