शोरूम मालिकों को मिले मुआवजा : प्रदीप चौधरी
06:36 AM Jul 30, 2024 IST
Advertisement
पिंजौर, 29 जुलाई (निस)
राज्य सरकार की नाकामी का खमियाजा कालका विधानसभा की जनता भुगत रही है। बरसात के एक साल बीतने के बाद भी सरकार ने बरसाती पानी से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए। ये शब्द कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने बरसाती पानी से हुए नुकसान के बाद शोरुमों का मुअायना करने के दौरान कहे। गत रात्री आई तेज बारीश का पानी शोरुमों में घुस गया था। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हमने समस्याओं संबंधित एक ज्ञापन प्रशासन को दिया था जिसमें सड़क किनारे नाले से पानी की निकासी का मामला भी था। प्रदीप चौधरी ने कहा कि बरसात से शोरूम मालिकों का जो नुकसान हुआ है उसका पूरा मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा, नरेश मान, पार्षद दर्शन नंबरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement