मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Showman Ke Pyar Ke Kisse: प्यार हुआ इकरार हुआ... फिर क्यों नहीं की शादी , नरगिस के लिए रातभर रोते थे राज कपूर

02:07 PM Dec 14, 2024 IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Raj Kapoor Happy Birthday: राज कपूर को इंडस्ट्री का 'शोमैन' कहा जाता है लेकिन एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जिंदगी और शख्सियत के अलावा भी उनके कई और पहलू भी थे। उनकी निजी जिंदगी के बारे में हमेशा लोगों में चर्चा होती रही और कई अभिनेत्रियों के साथ उनके रिश्तों की अफवाहों से वे हमेशा घिरे रहे लेकिन नरगिस के साथ उनके रिश्ते के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई।

दरअसल, 'राम तेरी गंगा मैली' की सफलता के बाद प्रसार भारती द्वारा बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उन्होंने नरगिस के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बात की। राज कपूर ने नरगिस के साथ 18 फिल्मों में काम किया था। कपूर ने खुलासा किया कि वह उनसे तब मिले थे जब वह पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। नरगिस उस समय सिर्फ 16 साल की थीं।

Advertisement

उन्होंने नरगिस के साथ 'आग' में काम किया और तब से उनका साथ जारी है। कपूर ने ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया स्टारर 'बॉबी' में नरगिस से अपनी पहली मुलाकात को हूबहू पेश किया। जिस तरह ऋषि और डिंपल पहली बार 'बॉबी' में मिलते हैं, वह राज की नरगिस से मुलाकात की नकल है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए फिल्मों का मतलब पूरी तरह से समर्पित और अपनापन है इसलिए, जो भी इसके इर्द-गिर्द घूमता था, वह उसके अस्तित्व का हिस्सा बन जाता था।

नरगिस ने आरके स्टूडियो को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने नरगिस से शादी क्यों नहीं की, तो राज कपूर ने कहा था कि उन्होंने उनके साथ एक सीमा तय कर ली थी। उन्होंने अपने रिश्ते को बहुत अच्छे से समझाया, बिना उनका नाम लिए। उनके लिए यह एक सीधा तथ्य था कि उनकी पत्नी उनकी अभिनेत्री नहीं है और उनकी अभिनेत्री उनकी पत्नी नहीं है।

वहीं, मधु जैन की किताब 'द कपूर्स: द फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा' के मुताबिक, राज कपूर को नरगिस से प्यार में धोखा मिला था। नगरिस के लिए वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार थे लेकिन नरगिस के भाईयों ने दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा कर दी थी। जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी तो वह शराब पीने लग गए थे सिगरेट से खुद को जलाया भी करते थे। उनके गम में वह रातभर बाथरूम में जाकर रोया करते थे। हालांकि उन्होंने इस बारे में सार्वजनिक मंच पर कुछ नहीं कहा था।

Advertisement
Tags :
Bollywood ShowmanDainik Tribune newsEntertainment NewsNargisRaj KapoorRaj Kapoor BirthdayRaj Kapoor Happy BirthdayRaj Kapoor Love StoryShowman Ke Pyar Ke Kisseराज कपूरशोमैन के प्यार के किस्से