स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में दिखाया दमखम
चरखी दादरी, 10 मार्च (हप्र)
हरियाणा राज्य खो-खो संघ द्वारा आयोजित सीनियर हरियाणा राज्य खो-खो चैंपियनशिप का दादरी नगर के आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में समापन हुआ।
समापन अवसर पर उपायुक्त मुनीश शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला की 20 व पुरुष की 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में जींद प्रथम, पानीपत द्वितीय, कैथल और फतेहाबाद तृतीय स्थान पर रहा। वहीं महिला वर्ग में जींद प्रथम, फतेहाबाद द्वितीय, पानीपत और कैथल ने तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों का उपायुक्त के साथ-साथ हरियाणा राज्य खो-खो संघ के महासचिव बलवान सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान राजकमल ढांडा, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र सिंह, टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह व अन्य मौजिज व्यक्तियों ने हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर रविंद्र पानीपत, दिनेश पानीपत, मुकेश कुमारी पानीपत, बलविंद्र सिंह करनाल, नवीन दादरी, सतपाल दलाल, विक्रम कैथल, शमशेर सिंह, दलबीर सिंह, प्रदीप फतेहाबाद, जगदीश सिंह, लितेश कुमार, सोनिया जींद इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।