रिहर्सल से गैरहाजिर 46 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
10:56 AM Sep 29, 2024 IST
कालका (पंचकूला) (हप्र) : कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए चयनित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल में न पहुंचने वाले 46 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये नियुक्त पीठासीन, सहायक पीठसीन और पोलिंग अधिकारियों की ट्रेनिंग 24 सितंबर को इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में रखी गई थी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 46 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Advertisement
Advertisement