मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संपत्ति विवाद में चलाई गोली, 3 पर केस दर्ज

07:37 AM Jun 14, 2025 IST

बल्लभगढ़, 13 जून (निस)
पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सेक्टर-दो के रहने वाले कर्मजीत यादव ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके और ताऊ के बेटों के पारिवारिक संपत्ति बंटवारे को लेकर तहसीलदार की कोर्ट में हिस्सा तकसीम का मामला विचाराधीन है।
कर्मजीत यादव का कहना है कि उनके पिता राव पूरन का नवलू कालोनी में व्यवसायिक भवन है। इस भवन की देख-रेख वह करते हैं। उनके ताऊ हृदयराम के बेटा, पोते विक्की, अमित, विनय उर्फ बिट्टू निवासी अहीरवाड़ा ने सोमवार को आधी रात के बाद उनके पिता के व्यवसायिक भवन पर जाकर यहां किराये पर रहने वाले राहुल के कामगार देवेंद्र के साथ मारपीट की और विक्की ने गोली चलाई। इतना नहीं इन लोगों ने कार से उतर गोलियों के खोल भी ढूंढे।
कर्मजीत यादव का आरोप है कि इन लोगों ने उनके पिता राव पूरन के नाम से गालियां दी। यह लोग कीमती संपत्तियों को अपने हिस्से का दावा करते हुए जबरदस्ती हिस्सा लेना चाहते हैं। इसलिए इन लोगों ने उनके पिता और रिश्तेदारों को भयभीत करने के लिए गोलियां चलाई हैं। इन लोगों से उन्हें व उनके परिवार को जान-माल का खतरा पैदा हो गया है। हमलावरों से उनकी सुरक्षा की जाए। विक्की व अमित के खिलाफ गुरुग्राम में जानलेवा हमला करने के आरोप में पहले भी मामला दर्ज है। पुलिस ने कर्मजीत यादव की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement