सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर चली गोली
03:38 PM Aug 13, 2022 IST
Advertisement
झज्जर,12अगस्त (हप्र)
Advertisement
झज्जर में शुक्रवार की देर शाम सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में गोलियां चल गई। गोली की इस घटना का तीन युवक शिकार हुए है। जिन्हें गोली लगने के बाद झज्जर शहर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद झज्जर के एसपी वसीम अकरम यहां अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल करने के बाद मामले को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने मामला सोशल मीडिया पर किए गए एक कमेंट को लेेकर था। बताया गया है कि इस कमेंट को लेकर आरोपियों ने इन तीनों युवकों को गांव जैतपुर के पास बुलाया और वहीं पर गोलियां चलाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है ताकि उन तक पहुंचा जा सके और मामले का खुलासा हो सके।
Advertisement
Advertisement