मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों में कमी को जल्द किया जाएगा दूर

07:57 AM Aug 08, 2024 IST
कैथल स्थित पूंडरी में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते विधायक रणधीर गोलन। -हप्र

कैथल, 7 अगस्त (हप्र)
पूंडरी हलके के विधायक चौ. रणधीर सिंह गोलन ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधिवत तैयारियों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हलके के अपने बूथ एजेंटो को विधायक ने अपने कार्यालय पर बुलाकर समझाया कि किस प्रकार हम सबको एकत्रित होकर चुनाव में विजय हासिल करनी है। रणधीर गोलन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर चुनाव को बारीकी से लडऩा चाहिए तभी हम सफलता प्राप्त करते हंै। जैसे पिछला चुनाव आप सभी ने पूरी लगनशीलता के साथ लड़ा अब भी हमें कोई कसर-कोर बाकी नहीं छोडनीं है। विधायक गोलन ने अपने साथियों को बूथ पर मजबूत पकड़ बनाए रखने को कहा। विधायक ने कार्यकर्ताओं से दो महीने उनके लिए काम करने को कहा ताकि आने वाले पांच साल आम जनता की भलाई के लिए वे सेवक बनकर कार्य कर सकें। सभी कार्यकर्ताओं ने गोलन की इस बात का समर्थन किया कि वे सब पूरी जी जान लगाकर मेहनत करके दोबारा से जीतेंगे। रणधीर गोलन ने अपने साथियों से कहा कि विकास कार्यों में जो थोडी कसर रह गई है वह आगे दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।

Advertisement

Advertisement