मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छोटे करंसी नोटों की कमी, जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग

07:22 AM Apr 11, 2025 IST

राजपुरा,10 अप्रैल (निस)
पंजाब प्रदेश रिटेल एंड होलसेल करियाना एसोसिएशन ने पंजाब में 10, 20 और 50 रुपए की लगातार कमी पर चिंता जतायी है। उनका कहना है किरोज़मर्रा के लेन-देन में इन नोटों की कमी से छोटे दुकानदार, ऑटो-रिक्शा चालक, सब्ज़ी विक्रेता, और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मजबूर हो कर आरबीआई लोकपाल, चंडीगढ़ को इस बारे में पत्र भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि बाजार में 100,200 और 500 रु. के नोट तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, लेकिन छोटे नोट नहीं मिल रहे। बैंकों और एटीएम से भी छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की आपूर्ति लगभग ठप है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि छोटे नोटों की जमाखोरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जाये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में नए और पुराने छोटे नोटों की ब्लैक हो रही है।

Advertisement

Advertisement