मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Shortage Of Canal Water-पांच गांवों के किसान उतरे सड़कों पर, नारेबाजी की

02:23 AM Dec 20, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को नहरी पानी की कमी के विरोध में सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान। -हप्र

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र): नहरों में पानी की कमी ( Shortage Of Canal Water)  व किसानों के प्रति प्रशासन के कथित लापरवाह रवैये के खिलाफ बृहस्पतिवार को किसानों का गुस्सा फूटा। निनाण, पालुवास, कालुवास, नाथुवास, कोंट, उमरावट पांच गांवों के किसानों ने गांव नाथुवास में एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने उन्हें समुचित मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने की मांग की।

Advertisement

किसान सुनील, हरिराम, मोनू, संदीप नाथुवास ने बताया कि किसानों को आज तक भी अंतिम टेल तक पानी नहीं मिला है, जिसके चलते किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

Shortage Of Canal Water- 13 दिसंबर से नहीं आया पानी

उन्होंने बताया कि उपरोक्त गांवों में बीते 13 दिसंबर को पानी छोड़ा गया था और एक सप्ताह पानी नहीं आया। जिसके बाद अब बृहस्पतिवार को ही पानी छोड़ा गया है, वह भी इसीलिए कि अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजनी थी। उन्होंने कहा कि ये हालात आज पहली बार नहीं बने हैं। हमेशा से जान-बूझकर नहरों में कई-कई दिनों बाद पानी छोड़ा जाता है तथा नहरी पानी के अभाव में उनकी फसलें सूखकर बर्बाद हो रही है, जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Advertisement

किसानों ने लगाया अनदेखी का आरोप

इस दौरान (during this Protest) किसान सुनील, हरिराम, मोनू, संदीप नाथुवास भिवानी जिला में नहरी पानी की कमी के हालात तब है, जब प्रदेश की सिंचाई मंत्री उनके जिले की है। लेकिन सिंचाई मंत्री भी किसानों की इस समस्या से मुंह फेरे बैठी है।

Shortage Of Canal Water- 'अधिकारी देते हैं बस आश्वासन'

उन्होंने कहा कि जब वे नहरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलते है तो अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने की बजाए सिर्फ आश्वासन देते है। जबकि जमीनी हकीकत पर किसानों की नहरी पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि वे इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर (Regarding the demand for solution to this problem) विधायक से भी मिले थे, लेकिन उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर भी अभी तक अमल नहीं किया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी नहरी पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस अवसर पर शमशेर सिंह नाथुवास, पालुवास सरपंच रणबीर फौजी, कालुवास सरपंच आशीष, निनाण सरपंच मांगेराम, सतबीर, सोनू, परमा, प्रकाशी, गोपी, शोकी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

\Bभिवानी में बृहस्पतिवार को नहरी पानी की कमी के विरोध में सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान। -हप्र\B

Advertisement
Tags :
bhiwaniCharkhi DadriCharkhi Dadri Newsscarcity of waterShortage Of Canal Waterwater crisesभिवानी समाचारहरियाणा