For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शोरगिर समाज ने भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को पहनायी पगड़ी, दिया समर्थन

07:50 AM May 25, 2024 IST
शोरगिर समाज ने भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को पहनायी पगड़ी  दिया समर्थन
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को पगड़ी पहनाते शोरगिर समाज के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 24 मई (हप्र)
शोरगिर समाज के लोग शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें उन्हें पगड़ी पहना कर अपना समर्थन देने का वादा किया। शोरगिर समाज संगठन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष टेकचंद अरनेचा के द्वारा समर्थन पत्र भी दिया गया। समर्थन पत्र के माध्यम से समाज के उद्धार और उज्ज्वल भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात कही गई। पत्र में कहा गया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों की सुनती है और उनके उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। उनका समाज नवीन जिंदल को तीसरी बार सांसद बनाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्प है। भाजपा सीवन मंडल के महामंत्री प्रवीन रसुलपुर ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। नवीन जिंदल को मिलने वालों में रामेश्वर ठेकेदार, बलिराम, संतराम अरनेचा तथा युवराज सिंह शामिल थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने अपने पुत्र रूबल शर्मा के साथ नवीन जिंदल की मुलाकात की और चुनाव पर चर्चा की।

कमल का बटन दबाकर दें आशीर्वाद : नवीन

नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें। उन्होंने एक वीडियो जारी करके अपनी अपील में कहा कि पहले दस साल तक के अपने संसदीय कार्यकाल के अनुभव के आधार पर वे पहले के मुकाबले लोगों की दस गुणा अधिक सेवा करके दिखाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×