For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साप्ताहिक अवकाश न होने से दुकानदार, श्रमिक परेशान

02:09 PM Aug 12, 2021 IST
साप्ताहिक अवकाश न होने से दुकानदार  श्रमिक परेशान
Advertisement

नूंह/मेवात, 11 अगस्त (निस)

Advertisement

नूंह शहर में साप्ताहिक अवकाश न होने से प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले मजदूर तबके के अलावा व्यापारी वर्ग भी परेशान है। इनकी माने तो सप्ताह में एक दिन आराम का जरूर चाहिए लेकिन नूंह में कभी भी साप्ताहिक अवकाश नहीं हुआ है। शहरवासी सचिन माथुर, जैकी बागडी, बल्लू, रवि, रविन्द्र कुमार, मनोज सिंगला आदि ने बताया कि नूंह शहर में कभी भी साप्ताहिक अवकाश नहीं रहा जिससे मजदूर वर्ग के श्रम अधिकारों का सरासर हनन हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से सप्ताहिक अवकाश की मांग की हैं। इस बारे में सहायक श्रम आयुक्त जीडी कादयान ने कहा कि कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी के तहत पूरे 7 दिन का शेड‍्यूल तय है और साथ ही कहा कि दुकानदार अपनी इच्छा शक्ति से किसी भी दिन अवकाश कर सकता है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश को लेकर सरकार की ओर से उनके पास अभी तक कोई नई गाइडलाइंस नहीं पहुंची है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement