मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरी की घटनाओं से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम

08:45 AM Jan 08, 2025 IST
झज्जर में मंगलवार को सर्कुलर रोड पर दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाते पुलिस अधिकारी। -हप्र

झज्जर, 7 जनवरी (हप्र)
चोरी की घटनाओं से परेशान शहर के दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह शहर के सर्कुलर रोड़ पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक लगाए गए इस जाम की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालंाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार जाम खोलने को राजी नहीं हुए। उनका कहना था कि जब तक पुलिस की तरफ से उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे।
मामले की गंभीरता को भांपकर डीसीपी लोगेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को सप्ताहभर के भीतर चोरी की घटना का सुराग लगाने और चोरों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। जानकारी अनुसार झज्जर के सर्कुलर रोड पर स्थित पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वे तीन दुकानों में ही चोरी करने में सफल हो पाए। चोरों ने बेटरी-इर्नवटर, बिजली का सामान और एक हार्ड वेयर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर यहां से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इन घटनाओं का पीड़ित दुकानदारों को मंगलवार की सुबह पता चला। जिसके बाद दुकानदारों का आक्रोष में आना स्वाभाविक था। वे बिफर गए और उन्होंने अवरोधक लगाकर सर्कूलर मार्ग पर जाम लगा दिया। चोरी की इन घटनाओं का पता चलने के बाद हरियाणा व्यापार मंडल के झज्जर जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे आैर उन्होंने भी चोरी की इन घटनाओं का निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशासन लगाए। उकना कहना था कि झज्जर में चोरी की इस प्रकार की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं शहर में घटित हो चुकी है,लेकिन पुलिस चोरी की किसी भी वारदात को सुलझा नहीं पाई है। उसी की वजह से दुकानदारों में रोष है।
मौके पर पहुंची पुलिस के जांच अधिकारी संदीप का कहना था कि मामले की सूचना पुलिस को मिली थी। उसके बाद ही वह यहां मौके पर पहुंचे है। दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया गया। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। जल्द ही चोरी की इस घटना का पता लगाकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement