For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टूटी सड़क, गंदे पानी से त्रस्त दुकानदारों ने किया साइक्लोथाॅन रैली के विरोध का ऐलान

07:52 AM Sep 20, 2023 IST
टूटी सड़क  गंदे पानी से त्रस्त दुकानदारों ने किया साइक्लोथाॅन रैली के विरोध का ऐलान
बराड़ा में मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते पीड़ित दुकानदार।-निस
Advertisement

बराड़ा, 19 सितंबर (निस)
गत तीन माह से कीचड़, टूटी सड़क व गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे कस्बे के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक के दर्जनों दुकानदार 22 सितंबर की प्रस्तावित साइक्लोथाॅन रैली के कस्बे में आने की सूचना पाकर प्रधान जगदीश सैनी के नेतृत्व में लामबंद हो गए व चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाए। इसके साथ ही दुकानदारों ने प्रस्तावित रैली का डटकर विरोध करने की चेतावनी जारी की। इस पर प्रशासन ने आनन-फानन में जेसीबी को मौके पर भेज कर मिट्टी डालकर आवागमन को सुचारु बनाने की लीपापोती आरंभ कर दी। दुकानदार प्रवेश मेहंदीरत्ता, रजत, नीरज राणा, राजेश, पंकज, गगन, विनोद, काला, राकेश, संजय आदि ने आरोप लगाया कि गत तीन माह से क्षेत्र के एकमात्र मोटर मार्केट का काम बिल्कुल ठप पड़ गया है। सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा नपा कार्यालय में बार-बार मौखिक व लिखित शिकायत देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। सभी ओर से उदासीन व नकारात्मक स्थिति देख आज दुकानदारों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने साइक्लोथान रैली का डटकर विरोध करने की चेतावनी जारी कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने बताया कि बारिश रुकने के बावजूद इस क्षेत्र में पानी की निकासी नहीं हो रही। इसके अतिरिक्त पहाड़ों पर बारिश के चलते पीछे से पानी और आने के कारण जल स्तर में बार-बार वृद्धि हो जाती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement