मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दुकानदारों ने नपा परिसर में टेंट लगाकर दिया धरना

01:10 PM Jul 07, 2022 IST
Advertisement

नीलोखेड़ी (निस) :

नगरपालिका द्वारा गोल मार्केट में सिंगल यूज पोलीथीन प्रयोग के खिलाफ अभियान चलाकर 5 दुकानों का चालान करने पर दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। दुकानदारों ने इकठ्ठे होकर बवाल काटा, जिसके चलते नपा कर्मी कार्रवाई छोड़ वापस लौट गए। दुकानदार अपनी दुकानें बन्द करके नपा कार्यालय में जमा हो गए। दुकानदारों की मांग थी कि जिन दुकानों पर पुराना खरीदा हुआ पोलीथीन पड़ा है, उसे खत्म करने तक का समय दिया जाए। दर्जनों दुकानदारों को समझाने के लिए नपा सचिव प्रिन्स कुमार को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन दुकानदार नहीं माने और टैंट लगाकर नपा परिसर में ही धरने पर बैठ गए। नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि सतनाम आहूजा भी दुकानदारों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख नपा सचिव ने पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया। कपिल महेन्द्रु, सुनील ढींगड़ा, भीमसेन वर्मा, मदन लाल मदान, रिन्कु वर्मा, इन्द्रजीत, अनिल वर्मा, केवल कृष्ण वधवा, शन्टी वर्मा, सतीश कुमार तथा चिराग कत्याल आदि ने बताया कि पिछले दिनों व्यापारी एकता मंच और नपा सचिव के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि दुकानदार पहले से खरीदे पोलीथीन को प्रयोग कर खत्म करने तक का समय दिया जाए। नपा ने लोगों को जागरूक करने के बजाय चालान करना शुरू कर दिया है। नपा सचिव प्रिन्स कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सिंगल यूज पोलीथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आज 5 दुकानों का चालान करके 27 किलोग्राम सिंगल यूज पोलीथीन जब्त किया गया तथा जुर्माने के रूप में 3000 की राशि वसूली गई है। उन्होंने दुकानदारों को सिंगल यूज पोलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सहयोग की भी अपील की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
दुकानदारोंपरिसरलगाकर
Advertisement