मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानदारों ने मकर सक्रांति पर किया भंडारे का आयोजन

08:09 AM Jan 16, 2024 IST
कनीना में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह।

कनीना,15 जनवरी (निस)
भंडारे हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं जो प्राचीन काल से चले आ रहे हैं। ये विचार एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को खंड विकास कार्यालय के समीप दुकानदारों द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ करते समय व्यक्त किए। एसडीएम ने स्वयं भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भंडारा लगाने से जहां जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन मिलता है वहीं आयोजन समिति को समूह में कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भोजन का दान श्रेष्ठ माना गया है। भूखे व जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। मकर सक्रांति जैसे पर्व पर भंडारे के आयोजन से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कनीना के दुकानदारों ने मिलकर श्रेष्ठ व अनुकरणीय कार्य किया है। जिसके माध्यम से सैंकडों नागरिकों को भोजन हासिल हुआ है। बता दें कि कनीना में वर्षभर में समय-समय पर दर्जनभर भंडारों को आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। उन्होंने दुकानदारों को भंडारा आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर दुकानदार एवं श्रद्धालु हाजिर थे।

Advertisement

Advertisement