मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने दिया धरना

07:47 AM Apr 26, 2025 IST
डबवाली में शुक्रवार को धरनारत दुकानदारों से बात करते विधायक आदित्य देवीलाल, वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी व नप चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा। -निस

डबवाली, 25 अप्रैल (निस)
न्यू बस स्टैंड रोड पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने शुक्रवार को पार्किंग स्थल के गेट पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। दुकानदारों नरेश सेठी, हरविंद्र सिंह कालड़ा, डा. अश्वनी सचदेवा, अशोक वधवा, सतपाल सोनी व अन्य ने कहा कि डबवाली बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे खाली पड़ी जगह पर वर्ष 2013-14 में पार्किंग शुरू की गई थी। जिसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आये थे तथा डबवाली बस स्टैंड रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक अवैध पार्किंग से निजात मिल गई थी, लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया। न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां है वह काफी तंग हैं।
भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में आते हैं उनके वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं और लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है।
धरनास्थल पर विधायक आदित्य देवीलाल, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, नप चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल व कई पार्षदों ने भी पहुंच कर दुकानदारों को समर्थन दिया। चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि यदि रोडवेज जगह दे तो नगर परिषद पार्किंग का निर्माण व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। विधायक आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संबंधित विभाग के मंत्री व रोडवेज के जीएम से भी इस बारे में बात हुई है। वे पूरा प्रयास कर रहे हैं इस जगह पर पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाए। बस स्टैंड डबवाली के एसएस रत्न लाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से धरना समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों की मांग को उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। उनके आदेशानुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement