For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाजार से कारें टो करने के खिलाफ दुकानदार लामबंद

06:58 AM Aug 08, 2024 IST
बाजार से कारें टो करने के खिलाफ दुकानदार लामबंद
बठिंडा के बाजारों में पार्क किये गये ग्राहकों के वाहनों को टो करने के खिलाफ‌ दुकानदारों की बैठक। -निस
Advertisement

बठिंडा, 7 अगस्त (निस)
प्राइवेट ठेकेदार द्वारा शहर के कुछ प्रमुख बाजारों से गलत पार्किंग के नाम पर कारों को टो करने के खिलाफ‌ आज कई बाजारों के दुकानदारों की अहम बैठक हुई। बैठक में पोस्ट ऑफिस बाजार, रेलवे रोड़, मच्छी मार्किट, गांधी मार्किट के दुकानदारों ने भाग लिया। दुकानदारों ने बैठक में कहा कि जब से प्राइवेट पार्किंग शुरू करके ठेके पर दी है तब से बाजारों में रोजाना ट्रैफिक सुधार के नाम पर ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टो वैनों की धक्केशाही की घटनाएं सामने आ रही हैं। बाजारों का माहौल तनावपूर्ण बन चुका है। ग्राहकों का इन बाजारो में आना लगातार कम हो रहा है। जो लोग अपनी कारों को लेकर बाजारों में आ रहें हैं, उनसे धक्का हो रहा है। एक-एक सड़क पर अलग-अलग नियम बने हुए हैं। बिना किसी चेतावनी बोर्ड तथा चेतावनी सायरन के कारों को उठाया जा रहा है जबकि कारों को छोड़ कर अन्य किसी वाहन को टो नहीं किया जाता चाहे वे बीच सड़क खड़े रहें। दुकानदारों ने कहा कि प्राईवेट टो की धक्केशाही बन्द की जाए वरन दुकानदार एक बड़ा संघर्ष किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×