For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध रेहड़ियां हटवाने, पुलिस बीट बॉक्स बनाने की मांग को लेकर मेयर से मिले दुकानदार

06:40 AM Dec 04, 2024 IST
अवैध रेहड़ियां हटवाने  पुलिस बीट बॉक्स बनाने की मांग को लेकर मेयर से मिले दुकानदार
मोहाली में मंगलवार को मार्किट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मेयर को मांग पत्र सौंपते हुए। -निस
Advertisement

मोहाली, 3 दिसंबर (निस)
ट्रेडर्स मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन फेज 3 बी2 के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष अकबिंदर सिंह गोसल के नेतृत्व में आज मार्किट की समस्याओं को लेकर मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने फेज-3बी2 की मार्केट में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को पूरी तरह से हटाने, यहां दुकानों में चल रही खाने-पीने की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय सुबह 9 से रात 12 बजे तक लागू करने और वहां पुलिस बीट बॉक्स बनाने की भी मांग की ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने मार्केट एसोसिएशन की मांगों को ध्यान से सुना और उनका समाधान करने के लिए टीमें भी गठित कीं। इस समय सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल भी हाजिर थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मार्किट में लोग वाहनों में बैठकर खुले में शराब पीते हैं जिसके कारण आए दिन लड़ाई-झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं।
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि निगम की बैठक में एजेंडा लाकर पूरे मोहाली की दुकानें 12 बजे बंद करने का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध रेहड़ी वालों पर लगाम लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​बीट बॉक्स की बात है तो वह इस संबंध में एसएसपी मोहाली को पत्र लिख रहे हैं ताकि इस समस्या का भी स्थाई समाधान हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement