मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्राफा बाजार में दुकानदारों का फूटा गुस्सा, दुकानों पर ताले जड़ किया प्रदर्शन

07:18 AM Jun 29, 2025 IST
कैथल में दुकानों को बंद कर ताला लगाते सरार्फ। -हप्र

कैथल, 28 जून (हप्र)
शहर के सर्राफा बाजार में किराया न देने का आरोप लगा दुकान मालिक ने एक सर्राफ का सामान दुकान से बाहर निकालने पर दूसरे दुकानदारों ने रोष जताया। रोष स्वरूप शनिवार को सर्राफा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अब हरियाणा स्वर्णकार एसोसिएशन भी दुकानदार के पक्ष में आई है।
एसोसिएशन ने पुलिस से दोनों का विवाद सुलझाने के साथ कसूरवार पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों ने कहा कि इस प्रकार की जबरदस्ती आज एक दुकानदार के साथ हुई है, कल दूसरों के साथ भी हो सकती है। दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि दुकान के मालिक ताराचंद ने उसकी दुकान से सामान बाहर निकलवा कर गली में रख दिया। जिस समय सामान बाहर निकाला गया, उस समय करीब 15 लोग बाहर खड़े थे। दुकान मालिक से कहा था कि वह दूसरी दुकान मिलते ही खाली कर देगा। वह समय पर दुकान का किराया भी दे रहा है। दुकान से सामान बाहर निकाले जाने के कारण उसका कुछ सामान भी खो गया। हरियाणा स्वर्णकार संघ के कैथल प्रधान पवन कुमार ने बताया कि जिस तरीके से एक सुनार की दुकान बंद करवाई गई, यह सही नहीं है। बाहर से लोगों को बुलाकर दुकान खाली करवाना गलत है। इससे दुकानदार को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। मामले में सभी सर्राफ सुरेश के साथ हैं। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि यह दुकान के मालिक और किरायेदार के बीच आपस का विवाद है। शुक्रवार रात के समय दुकान के मालिक ने सामान बाहर निकाला तो झगड़े की आशंका को देखते हुए मौके पर ही टीम को भेज दिया था। इस मामले में किरायेदार की ​शिकायत ले ली है और इस पर जांच की जा रही है।

Advertisement

मालिक ने दुकान खाली करवाने की मांग की

दुकान मालिक ताराचंद ने बताया कि सुरेश ने उसकी दुकान पर कब्जा कर रखा है। इस बारे में पंचायत भी की, लेकिन किरायेदार उसकी दुकान खाली नहीं कर रहा। उसने सर्राफा बाजार के दुकानदारों से बातचीत के बाद ही दुकान खाली करवाई है। दुकान मालिक ने किरायेदार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि लोगों की सहमति से ही सामान बाहर रखा है। किरायेदार ने 2019 में दुकान ली थी। दुकान मालिक ने उसकी दुकान खाली करवाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement