मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीवर, नालों की सफाई न होने से दुकानदार चिंतित

06:38 AM Jun 12, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 11 जून (निस)
सावन का महीना नजदीक आ रहा है और जुलाई माह में बरसात के आसार भी है। दूसरी तरफ नालियों, बरसाती नालों व सीवरों की साफ सफाई को लेकर प्रशासन का उदासीन रैवेया दुकानदारों के लिए मुसीबत को न्योता दे रहा है। गत वर्ष बरसात के कारण पानी भरने से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में दुकानदार इस बार रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिला उपायुक्त से मिले और अपनी समस्याओं बारे अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने कहा कि बरसात के मौसम में सीवर ओवरफ्लो तो नालों से गंदगी निकलकर सड़क पर बहती है। बरसाती नालों की भी समय पर साफ-सफाई नहीं होती, जिसके कारण नालों में पॉलीथिन व अन्य कचरा जमा रहता है, जो पानी को निकलने नहीं देता। उपायुक्त अजय कुमार ने आश्वासन दिया कि सीवरों व नालों की साफ सफाई के निर्देश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement