For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मालिकाना हक के लिए दुकानदारों ने सीएम, पीएम से लगायी गुहार

01:57 PM Jul 06, 2022 IST
मालिकाना हक के लिए दुकानदारों ने सीएम  पीएम से लगायी गुहार
Advertisement

अम्बाला शहर, 5 जुलाई (हप्र)

बीडीपीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण बराड़ा स्थित ब्लाक समिति की दुकानों का विवाद अब मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक जा पहुंचा है। इन दुकानों का मालिकाना हक लेने के लिए किरायेदार दुकानदारों ने अब सीएम और पीएम सहित अनेक संवैधानिक प्रमुखों से गुहार लगाई है। इन दुकानदारों ने डीडीपीओ को ज्ञापन सौंप कर उसकी प्रतियां इन उच्च पदों पर बैठे नेताओं को भेजी हैं और बताया है कि किस प्रकार से बराड़ा के बीडीपीओ को 14 सितंबर, 2021 को पत्र भेजने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ब्लाक समिति की दुकानों के किरायेदारों सुरजीत, रामकुमार, देसराज, प्रदीप कुमार, सतनाम दास, हरीश, कृष्ण लाल आदि ने बताया कि बराड़ा मेन बाजार में ब्लाक समिति की कुल 46 दुकानें हैं जिनमें वे किरायेदार हैं, उन्हीं का कब्जा है। उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानों पर बराड़ा नगरपालिका द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स भी वसूला जा रहा है। उन्होंने संबंधित दुकानों को अपने नाम करवाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने एक पत्र बीडीपीओ बराड़ा को 14 सितंबर 2021 को दिया था लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी उन्होंने कोरई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने संबंधित पत्र की छाया प्रति भी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को संलग्न की है। साथ ही पत्र की कॉपियां प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य सचिव, वित्त आयुक्त, आयुक्त, जिला उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भेजी हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×