झगड़े में बीच-बचाव करने आये दुकानदार की हत्या, तीन काबू
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जनवरी (हप्र)
सदर बाजार सेक्टर-19 अब शहर के अापराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन मार्केट कर्मियों की छोटी-छोटी बातों पर नोक-झोंक में बाहर से गुंडे बुलाकर जानलेवा हमले करवाए जा रहे हैं। बीती रात सदर बाजार में ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात में युवक सुनील उर्फ़ स्मार्टी (23) की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इस वारदात के 20 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नागेंद्र उर्फ आलू (22) निवासी एचबीसी कालोनी नंबर-4, सुनील उर्फ लालजी निवासी फेज-2 रामदरबार कॉलोनी और रंजीत (22) निवासी किशनगढ़ के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों के कब्जे से चाकू और दूसरे हथियार भी बरामद कर लिए हैं। घटना बुधवार रात 8:45 बजे की है।
जानकारी के अनुसार सदरबाजार के बूथ नम्बर 313 पर काम करने वाले कर्मी राहुल की मोटर साइकिल की चाबी को लेकर बूथ नम्बर 427 पर काम करने वाले रंजीत से कहासुनी हो गई। इस बात ने नाराज़ रंजीत ने राहुल को सबक सिखाने के लिए तुरंत फोन कर 10-15 लोगों को वहां बुला लिया। इन युवकों ने आते ही ग्राहकों की भीड़ से भरे बाज़ार में गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी तभी सुनील उर्फ़ स्मार्टी (बूथ नम्बर 323) बीच-बचाव के आगे आया लेकिन बाहर से आये लड़कों में से एक ने नुकीले खंजर से सुनील की दाई जांघ पर ताबड़तोड़ वार कर दिये जिससे सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खून से सना सुनील वहीं गिर पड़ा और अफरा-तफरी में बाहर से आए लड़के वहां से भाग निकले। आसपास के दुकानदारों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी और अपने वाहन में ही सुनील को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल ले गए। ज्यादा खून बहने से इलाज़ के दौरान सुनील की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 302, 323 और 34 के तहत केस दर्ज़ किया। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2018 को ऐसा ही हमला बूथ नंबर 409 के कर्मियों पर हो चुका है। 10 से 15 लड़के तेज़धार हथियारों से लैस होकर आए और आनन-फ़ानन में दो-तीन व्यक्तियों को घायल कर चलते बने। इसके अलावा पार्किंग में कई घटनाएं हो चुकी है। हालांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी लेकिन हंगामे जोरदार हुए हैं। चंडीगढ़ में नियम अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि अपने निजी या बिजनेस के लिए किसी अन्य व्यक्ति को नौकरी पर रखता है तो उसकी स्वयं की जिम्मेदारी है कि वह अपने एरिया के पुलिस स्टेशन पर सूचित करें, ताकि भविष्य में कोई भी अपराध होने पर तत्काल करवाई हो सके। मृतक सुनील की लगभग एक साल पहले शादी हुई थी। लोगों ने बताया गया कि सुनील बहुत ही मिलनसार स्वभाव का था। सुनील अभी 15 दिन पहले ही बेटे का पिता बना था।