सीवर ओवरफ्लो होने से दुकानदार परेशान, किया रोष प्रदर्शन
09:55 AM Aug 23, 2023 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 22 अगस्त (निस)
दादरी शहर के कई बाजारों में सीवर ओवरफ्लो होने से परेशान दुकानदारों ने फैम के जिला अध्यक्ष जयभगवान मस्ताना की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। सीवर ओवर फ्लो होेने से खासकर दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जिससे ग्राहक दुकानों पर नहीं आता और जो वाहनों से गुजरते हैं, जलभराव के कारण वे भी नहीं रूकते।
इस प्रकार व्यापारियों को भारी मंदी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर नवीन, जोगेन्द्र, अक्षय बिगोवा, नसीब, राधे, राजेश बंटी, विक्की, शंकर, सन्नी, संदीप, सतीश, कर्णवीर, जुगल किशोर आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement