पोंटा एक्सप्रेस हाईवे के चौड़ीकरण के चलते तोड़े दुकानों के ढांचे
छछरौली, 23 दिसंबर (निस)
जगाधरी-पांवटा साहिब एक्सप्रेस हाईवे को चौड़ा करने के चलते एनएचएआई अथॉरिटी द्वारा प्रताप नगर चौक पर दुकानों व रिहायशी मकानों के ढांचे गिराये गए। हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य लगभग बीते एक साल से जारी है, लेकिन प्रताप नगर चौक के कुछ दुकानदारों द्वारा अभी तक दुकानों के ढांचे नहीं गिराये गए थे, इसलिए सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन दुकानों को मशीन द्वारा तोड़ा गया। हाईवे के चौड़ा कारण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के चलते पानी की निकासी के लिए बनाए जाने वाले नाले का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है, जिसके लिए जमीन खाली कराई जा रही है। जगाधरी-पोंटा साहिब एक्सप्रेस हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य प्रताप नगर चौक पर तेजी पकड़ रहा है। हाईवे के चौड़ा कारण के चलते सड़क के दोनों तरफ के अधिकतर दुकानदारों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ढांचे हटा लिए गए थे, लेकिन प्रताप नगर चौक में दो दर्जन के लगभग दुकानदारों द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद भी दुकानें नहीं तोड़ी गई। सोमवार को हाईवे अथॉरिटी द्वारा पुलिस की मौजूदगी में अर्थ मूवर मशीनों की मदद से ढांचों को गिरा दिया गया।