एक्सपायर बीज, कीटनाशक दवा मिलने पर दुकान की सील
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 26 नवंबर
फतेहाबाद की शिवालय मार्किट स्थित एक खाद, बीज की दुकान पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि यहां एक्सपायरी डेट की कीटनाशक तथा फसलों व बागवानी के बीज बेचे जा रहे हैं। रेड के दौरान 2022-23 में एक्सपायर का सामान टीम को मिला है। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। दुकान की पूरी जांच के लिए दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं इस रेड से आसपास की अन्य खाद बीज व पेस्टिसाइड की दुकानों में भी हड़कम्प मचा रहा।
जानकारी के अनुसार शिवालय मार्केट स्थित ए टू जेड एग्री स्टोर पर काफी समय से पुराने व एक्सपायर डेट के खाद बीज व अन्य सामान बेचने की सूचना थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम साधु राम के नेतृत्व में कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह कुलड़िया को साथ लेकर संयुक्त रेड की। रेड के दौरान दुकान में पड़े खाद और बीज व दवाइयां के बिलों की जांच की गई और उनकी एक्सपायरी डेट जांच की गई। इसके बाद जांच के लिए दुकान को सील कर दिया है।
बागवानी व कृषि विभाग की टीम करेगी जांच
कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह कुलड़िया ने बताया कि फ़िलहाल दुकान को सील कर दिया गया है। बागवानी व कृषि विभाग की टीमें बनाकर पूरी जांच की जाएगी। क्योंकि दुकानदार बीज के लाइसेंस के अलावा कोई भी अन्य लाइसेंस व बिल नहीं दिखा पाया। इसके अलावा फसलों के एक्सपायरी बीज के साथ उसके पास बागवानी के भी एक्सपायर डेट के बीज मिले हैं।