For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

35 एकड़ में बनेगी शूटिंग रेंज, खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास

06:44 AM Aug 06, 2024 IST
35 एकड़ में बनेगी शूटिंग रेंज  खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास
Advertisement

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
मिलेनियम सिटी में शूटिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो शूटिंग रेंज बनाने की तैयारी की जा रही है। एक शूटिंग रेंज ताऊ देवीलाल स्टेडियम में तो दूसरी गांव कादरपुर में करीब 35 एकड़ जमीन में बनाने की तैयारी है। गांव कादरपुर में बनने वाली शूटिंग रेंज पर करीब 200 करोड़ खर्च किए जाने की योजना है। इसको लेकर बीते सप्ताह ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने खेल मंत्री संजय सिंह और जिला प्रशासन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सेक्टर 38 स्थित देवी लाल स्टेडियम में जल्द ही ऑल वेदर स्विमिंग पूल के साथ-साथ शूटिंग रेंज और बैडमिंटन कोर्ट भी तैयार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement