मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शूटिंग खिलाड़ी की लाइसेंसी पिस्तौल, कारतूस व नकदी चोरी

01:53 PM Jul 04, 2022 IST

फरीदाबाद,3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

सेक्टर-77 बीपीटीपी पार्क फ्लोर में रह रहे राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी पवन कुमार वैष्णव के फ्लैट से चोरों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल, छह कारतूस, सवा छह लाख रुपये सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पवन कुमार वैष्णव ने पुलिस को बताया कि वे डा.करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में प्रेक्टिस करते हैं। रात करीब साढ़े 11 बजे वे प्रेक्टिस कर घर लौटे और खाना खाकर सो गए। सुबह जब वे उठे तो किचन की बालकनी का गेट खुला था। बेडरूम में जाकर देखा तो अलमारी खुली मिली। जांच करने पर पता चला कि उनकी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, छह कारतूस, सवा छह लाख रुपये व दो मोबाइल गायब मिले। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य फ्लैट में ही सोए हुए थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कारतूस,खिलाड़ीपिस्तौललाइसेंसीशूटिंग