अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, शिक्षक और छात्र की मौत
मैडिसन, 17 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा द्वारा की गई गोलीबारी में एक शिक्षक और अन्य छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में गोलीबारी करने वाली छात्रा की भी मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना स्कूल के एक अध्ययन कक्ष में हुई और इसकी सूचना दूसरी कक्षा के एक विद्यार्थी ने पुलिस को दी। विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान नताली रूपनो के रूप में हुई है। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में शामिल दो छात्रों की हालत नाजुक है। ‘एबंडैंट लाइफ’ एक गैर-सांप्रदायिक ईसाई स्कूल है जिसमें किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं। एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘कभी भी इस तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’