शूटर रोबिन चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
08:47 AM Jul 07, 2023 IST
अम्बाला शहर, 6 जुलाई (हप्र)
एसटीएफ की अम्बाला यूनिट ने कुरुक्षेत्र के सेेेेक्टर 10 स्थित कोचिंग सेंटर संचालक संजय बूरा पर दिन दिहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले अंकुश कमालपुर गैंग के शूटर आरोपी रोबिन को देसी पिस्टल व जिंदा कारतूसों सहित काबू करने में सफलता पाई है। आज एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार ने पत्रकारों से बात करके हुए बताया कि निरीक्षक दिपेंद्र सिंह इंचार्ज एसटीएफ यूनिट की टीम ने गत दिनों सेक्टर 10 कुरुक्षेत्र स्थित बुरा ओवरसीज सेंटर के संचालक संजय बूरा पर 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी रोबिन को काबू किया है।
Advertisement
Advertisement