For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़े पर्दे पर फिर जादू बिखेरेगी ‘शोले’

08:56 AM Jun 24, 2025 IST
बड़े पर्दे पर फिर जादू बिखेरेगी ‘शोले’
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी)
भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में शामिल ‘शोले’ फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाली है। पुराने स्वरूप में नयी जान डालते हुए और बिना काट छांट के साथ इसे इटली के बोलोग्ना में ‘आईएल सिनेमा रिट्रोवाटो’ में प्रदर्शित किया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिल्म के 50 साल पूरे होने के अवसर पर इसकी स्क्रीनिंग 27 जून को पियाजा मैगीओर में होगी। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान जैसे कलाकारों से सजी ‘शोले’ सलीम खान और जावेद अख्तर की लिखी पटकथा पर बनी थी, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। जय, वीरू और ठाकुर जैसे लोकप्रिय किरदारों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायकों में से एक गब्बर सिंह और जुबां पर चढ़ने वाले ढेरों संवादों एवं एक्शन दृश्यों के कारण यह फिल्म काफी पसंद की जाती है।
फिल्म में जय की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘जीवन में कुछ चीजें हमेशा के लिए आपके दिमाग में रह जाती हैं। शोले ऐसी ही एक फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि 50 साल बाद भी यह फिल्म दुनिया भर में नए दर्शकों को आकर्षित करेगी।’
वीरू की भूमिका निभाने वाले धर्मेंद्र ने ‘शोले’ को दुनिया का 8वां आश्चर्य बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं यह सुनकर रोमांचित हूं कि फिल्म को रीस्टोर किया जा रहा है और मुझे यकीन है कि इसे वैसी ही सफलता मिलेगी जैसी 50 साल पहले मिली थी। सलीम-जावेद के संवाद और रमेश सिप्पी के निर्देशन को कौन भूल सकता है? भारतीय सिनेमा के इतिहास में इसके बहुत से दृश्य मशहूर हुए हैं और हर किरदार सितारा बन गया है। लेकिन असली हीरो तो वो सिक्का था।’ दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में गब्बर और ठाकुर की भूमिकाओं के बीच विकल्प चुनने को कहा गया था, लेकिन वह वीरू की भूमिका निभाना चाहते थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement