माता काली मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए निकाली शोभा यात्रा
07:54 AM Mar 07, 2025 IST
गांव खिड़की विरान में माता काली मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए निकाली शोभा यात्रा में उपस्थित ग्रामीण। -निस
Advertisement
बाबैन (निस)
Advertisement
गांव खिड़की विरान में माता काली मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण और कलश यात्रा से हुआ और भगवान से गांव की सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना कर रहे है। पंडित पुनीत शर्मा ने बताया कि माता काली मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर 7 मार्च को गांव में धार्मिक अनुष्ठान के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पंडित पुनीत शर्मा ने बताया कि यह समारोह न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इस मौके पर प्रधान देवी चंद, यशपाल, टिंकु, राजेश कुमार, रामकुमार, तारा चंद, कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, बिंद्र, धर्मबीर व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement