मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाकुंभ में भंडारे के भोजन में SHO ने डाली राख, Video Viral होने के बाद हुआ सस्पेंड

10:04 AM Jan 31, 2025 IST
भंडारे में राख मिलाता पुलिसकर्मी। वीडियो ग्रैब

प्रयागराज, 31 जनवरी (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Advertisement

Maha Kumbh Negligence: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए गए भंडारे के भोजन में राख मिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में सोरांव थाने के एसएचओ बृजेश कुमार तिवारी को भंडारे के खाने में राख मिलाते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने सोरांव एसएचओ को निलंबित कर दिया।

Advertisement

डीसीपी गंगानगर के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस कार्रवाई की पुष्टि की गई। पोस्ट में लिखा गया, "मामले को संज्ञान में लेते हुए, एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है।"

यह भी पढ़ेंः MahaKumbh 2025: अखिलेश यादव ने दिए महाकुंभ के लिए सुझाव, फंसे लोगों को भोजन, वस्त्र और दवा उपलब्ध कराए सरकार

अखिलेश यादव ने की कड़ी प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "जो लोग महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भोजन और जल की सुविधा दे रहे हैं, उनके प्रयासों को राजनीतिक द्वेष के चलते नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जनता को इस पर ध्यान देना चाहिए।"

यह भी पढ़ेंः Stampede in Maha Kumbh : भगदड़ में घायल लोगों ने सुनाई आप बीती, कहा- ब्रह्ममूर्त स्नान के इंतजार में था, और फिर…

श्रद्धालुओं में आक्रोश

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे हैं, जहां विभिन्न संगठनों और समूहों द्वारा मुफ्त एवं सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए कई भंडारे स्थापित किए गए हैं। इस बीच, भोजन में राख मिलाने की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरोपी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Advertisement
Tags :
Ash in Maha Kumbh EatingHindi NewsMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NegligenceMaha Kumbh Police NegligenceUP Policeमहाकुंभ 2025महाकुंभ खाने में राखमहाकुंभ पुलिस लापरवाहीमहाकुंभ लापरवाहीयूपी पुलिसहिंदी समाचार