For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसएचओ कृपाल सिंह को किया सम्मानित

08:28 AM Sep 05, 2024 IST
एसएचओ कृपाल सिंह को किया सम्मानित
पटियाला एसएसपी नानक सिंह सदर थाना के एसएचओ कृपाल सिंह को सम्मानित करते हुए।

राजपुरा, 4 सितंबर (निस)
सदर थाना के एसएचओ कृपाल सिंह मोही को इलाके के लोगों को बढ़िया सेवाएं देने हेतु पटियाला के एसएसपी नानक सिंह की तरफ से बीस हजार नकदी के अलावा प्रशंसा पत्र देकर विशेष तौर से सम्मानित किया गया। सदर थाना के एसएचओ कृपाल सिंह नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कई नशा तस्करों को पकड़ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे गैंगस्टर को काबू करने में सफलता प्राप्त की थी। बताया जाता है कि कृपाल सिंह का एरिया के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रहता है। गौर हो कि इससे पूर्व कृपाल सिंह शंभू के अलावा खेड़ी गंडिया थाना में भी एसएचओ के तौर पर सेवा निभा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement