मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एसएचओ व ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा की दुकान पर दी दबिश

07:58 AM Aug 30, 2024 IST

राजपुरा (निस) : पंजाब में नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिये नये आये सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह ने आज ड्रग इंस्पेक्टर की टीम व भारी पुलिस बल के साथ आज सिविल अस्पताल के सामने बनी दवा की दुकानों पर दबिश दी। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानों के अंदर पड़ी सभी दवाओं की जांच की और बिलों का मिलान भी किया। इसके बाद राजपुरा की मिर्च मंडी कालोनी, ढेहा बस्ती सहित अन्य कई जगहों पर नशा बेचने वालों छापेमारी की। एसएचओ सिटी बलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके को नशामुक्त बनाने के आदेश पर आज सबसे पहले ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर सिविल अस्पताल के बाहर लगभग आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की और ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम ने दवाइयों की जांच करने के साथ कुछ दवा के बिलों की जांच की। उन्होने बताया कि इसके इलावा मिर्च मंडी कालोनी और ढेहा बस्ती में कुछ लोग नशा बेचने और नशा करने के आदी हैं, वहां भी छापामारी की गई।

Advertisement

Advertisement