मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिवनारायण व बलराम ने जीता रजत पदक

08:22 AM Mar 11, 2025 IST
जींद में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पदक विजेता शिवनारायण शर्मा व बलराज। -हप्र

जींद (जुलाना) (हप्र)

Advertisement

चंडीगढ़ में 5 से 8 मार्च तक संपन्न हुई अखिल भारतीय सिविल सेवा योगासन प्रतियोगिता में जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शिवनारायण शर्मा तथा जुलाना के एबीआरसी बलराज ने 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लेते हुए रजत पदक प्राप्त किया। सोमवार को जींद पहुंचने पर शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने कार्यालय में विजेताओं का स्वागत किया। शिवनारायण शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन, योगाचार्य संतराम शास्त्री के प्रशिक्षण, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गौरव आशरी के सहयोग को जाता है।

Advertisement
Advertisement