मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी में शिवमहापुराण कथा आज से

09:45 AM Aug 02, 2023 IST
भिवानी में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेटरन महेश चौहान। -हप्र

भिवानी (हप्र) : सावन माह के उपलक्ष्य में स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में 2 अगस्त से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। शिव महापुराण कथा की जानकारी देते हुए सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेटरन महेश चौहान ने बताया कि शिव महापुराण से पहले कल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 1100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मिट्टी से सवा लाख शिवलिंग का निर्माण एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराज द्वारा सभी भक्तों को 11 हजार रुद्राक्ष का वितरण भी होगा। भागवत धर्म सेवा परिवार के संस्थापक आचार्य गौरव दीक्षित महाराज ने कहा कि सावन माह में शिव पुराण कथा सुनने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। इस मौके पर वर्धमान ज्वैलर्स से सचिन जैन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement