मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिविका हंस ने 300वां रैंक प्राप्त कर शहर व परिवार का नाम किया रोशन

07:07 AM Apr 19, 2024 IST
सिविल सर्विस परीक्षा पास करने पर राजपुरा में बेटी शिविका हंस काे मिठाई खिलाते उसके माता-पिता।-निस
Advertisement

राजपुरा, 18 अप्रैल (निस)
शहर की शिविका हंस ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर परिवार के साथ साथ शहर का नाम रोशन किया है। शिविका हंस ने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। शिविका हंस की माता गृहिणी हैं जबकि पिता फोटोग्राफी का काम करते हैं। परिवार शिविका हंस की सफलता को परमात्मा की कृपा मानता है। बीते दिन सिविल सर्विस परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शहर की गांधी कालोनी निवासी शिविका हंस का 300वां रैक आने की खबर मिलते ही परिवार व शिविका हंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहर के होली एंजल्स स्कूल से दसवीं करीब 94 प्रतिशत अंक लेकर पास करने के बाद शिविका ने प्लस टू की शिक्षा एसडी स्कूल चंडीगढ़, बीए विद इंगलिश ऑनर्स एसडी कालेज चंडीगढ़ से पास की। वह अब इंगलिश में जीसीजी-11 चंडीगढ़ से मास्टर्स कर रही हैं। शिविका हंस ने बताया कि पढ़ाई करने के दौरान ही उसके मन में आईएएस बनने का विचार आया। बीए करने के बाद आईएएस बनने के सपने को पूरा करने जुट गई जिसमें माता-पिता ने भी फुल सपोर्ट किया। शिविका हंस ने बताया कि इस बार तीसरा प्रयास था जिसमें उसे सफलता प्राप्त हुई।
शिविका हंस की माता सीमा हंस ने बताया कि उन्हें बेटी की सफलता पर गर्व है। पिता सुनील हंस ने कहा कि आज काफी बच्चे विदेश जा रहे हैं। काफी बच्चे इंजीनीयर और सीएस को पहल दे रहे हैं, लेकिन हमें लगा कि बेटी शिविका हंस देश की सेवा करे, इसलिए सिविल सर्विस परीक्षा को चुना।

Advertisement
Advertisement
Advertisement