For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

60 लाख से निर्मित शिवद्वार जल्द होगा जनता को समर्पित : डाॅ. कवातरा

09:48 AM Jan 22, 2025 IST
60 लाख से निर्मित शिवद्वार जल्द होगा जनता को समर्पित   डाॅ  कवातरा
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 21 जनवरी (निस)
नववर्ष 2025 की शुरुआत प्रधानमंत्री के उद्घोष सबका साथ-सबका विकास मूलमंत्र के रूप में आधार मानकर विकास कार्यों की पूरा वर्ष ईडी लगी रहेगी और पूरा वर्ष नागरिकों को नगर एक भव्य व सुंदर स्वरूप देखने को मिलेगा। नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने देते हुए बताया कि लाडवा रोड से अटारी कालोनी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम तक एक लिंक रोड बनकर तैयार है, जिससे आश्रम तक पहुंचने का एक अतिरिक्त सुगम रास्ता सुलभ हो गया है, जिस पर अनुमानित 4 लाख रुपये लागत आई है। नगरपालिका ने 11 लाख रुपये की लागत से दो मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की है। नगर में अब लाडवा रोड, बराड़ा रोड, राजीव गांधी चौक, हूडा पार्ट-1, पार्ट-2 आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 फुट से चौड़े जगहों पर सफाई सुचारु व व्यवस्थित करने के लिए क्लीनिंग, स्वीपिंग मशीन दिखेगी। चौकों, मार्गों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। बराडा रोड मंडी चौक पर शीघ्र शहीद सैनिकों की स्मृति में भव्य शहीद स्मारक विकसित करने को पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी मिल गई है, जिससे
नगर में सौंदर्यीकरण व भव्यता बढ़ेगी। कवातरा ने बताया कि अनाज मंडी से गणपति कालोनी मार्ग का एक करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से शीघ्र निर्माण करने की योजना है। अनुमानित 60 लाख रुपये लागत से निर्मित शिवद्वार शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से हूडा स्थित कम्युनिटी सेंटर के नवनिर्माण का कार्य शुरू है। 15 पार्कों के कायाकल्प व विस्तारीकरण की योजना है। कवातरा ने सभी सहयोगी पार्षदों से अनुरोध किया है कि नगर में विकास में सहयोग करें व अपनी समस्याएं बताएं ताकि उनका निवारण हो। नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने भी नागरिकों से अपील की है कि उनके द्वार हर समय जनसमस्याओं के तुरंत समाधान के लिए खुले हैं। कवातरा ने यह भी जानकारी दी है कि मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में सोलर सिस्टम लगाना प्रस्तावित है तथा नगरपालिका परिसर में 17 लाख रुपये की लागत से सीएफसी सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement