For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिवलिंग परमपिता शिव का प्रतीक : बीके विजय

10:26 AM Mar 05, 2024 IST
शिवलिंग परमपिता शिव का प्रतीक   बीके विजय
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,रूद्रा कालोनी में राजयोगिनी बीके विजय दीदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,रूद्रा कालोनी भिवानी में त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ओआरसी से पधारे राजयोगिनी बीके विजय दीदी ने शिव ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मंदिर में उपस्थित शिवलिंग परमपिता परमात्मा शिव का प्रतीक है जो अजन्मा है, सर्व का कल्याणकारी है, निराकार ज्योति बिंदु है इसलिए शिवलिंग पर तीन सफेद लाइनों के बीच एक लाल बिंदी भी दिखाते हैं, दूसरी प्रतिमा आकारी रूपधारी शंकर देवता की है ,जो स्वयं भी आंखें बंद शिव के ध्यान में मग्न हैं। यही कारण है कि हम शिव परमात्मा नम: और शंकर देवता नम: कहते हैं। शाखा संचालिका बीके रजनी दीदी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि केएम बीएड कालेज के प्रिंसिपल, समाजसेवी राजीव शर्मा ने भी शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बीके सुभाष, बीके कमल, बीके मोहित भाई , बीके संतोष, बीके संगीता, बीके रूद्रांशी बीके मीनू सहीत अनेक भाई बहन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement