प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर भी मनाई शिव जयंती
बहादुरगढ़, 26 फरवरी (निस)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अग्रवाल कॉलोनी व नई बस्ती सेवा केन्द्र पर धूमधाम से शिव जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में किसान नेता व पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, अनाज मंडी प्रधान प्रदीप गुप्ता व पार्षद मनीषा धनखड़ विशेष रूप से शामिल रहे। सेवा केन्द्र प्रभारी बीके अंजलि ने शिव जयंती के आध्यात्मिक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व आत्मिक जागृति, दिव्यता और सत्ययुग की स्थापना का संदेश देता है। सेवा केन्द्र-2 से पधारी बीके विनीता ने शिव जयंती से जुड़ी आध्यात्मिक धारणाओं के विषय में विस्तार से समझाया। इस पावन अवसर पर बीके अमृता व रेणु ने परमपिता परमात्मा की महिमा के नारे लगवाए और उपस्थित भाई-बहनों को बुराइयों से दूर रहने एवं जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रतिज्ञा कराई।
नई बस्ती सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, परमिंदर जांगड़ा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष और जय भगवान जांगड़ा बहादुरगढ़ विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष उपस्थित हुए।
शिव ध्वज फहराकर काटा केक
हिसार (हप्र) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्योतिपुरा मोहल्ला स्थित हिसार राजयोग केंद्र में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका बहन बी.के. रमेश कुमारी ने शिव ध्वज फहराया व केक काटा। बहन बीके रमेश कुमारी ने शिव जयंती की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर बीके अनिता, बीके नाथूमल कटक से तथा माउंटआबू से बीके लीना, बीके कीर्ति भाई, बीके महाबीर, बीके राजसिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीके रमेश कुमारी ने बताया कि पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 28 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतिदिन 10 से रात्रि 8 बजे तक ‘स्वर्णिम भारत अनुभूति महामेला’ आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का सभी लोग फायदा उठाकर अपने जीवन को परिवर्तित करें। उन्होंने बताया कि इस मेले मेंं लोगों को अनोखे और प्रेरणादायक अनुभव मिलेंगे।