मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रूद्र कॉलोनी में मनायी शिव जयंती

10:59 AM Feb 28, 2024 IST
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रूद्र कॉलोनी में शिव जयंती का आयोजन किया गया। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 फरवरी (हप्र)
गांव बीरन में आज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रूद्र कॉलोनी की गीता पाठशाला में शिव जयंती के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा आयोजित की गई जिसमें शाखा संचालिका बी के रजनी बहन ने शिव का ध्वज फहरा करके शुभारंभ किया।
शिव जयंती का रहस्य बताते हुए कहा कि शिव निराकार परमात्मा जिसके 12 ज्योर्तिलिंग पूरे विश्व भर में पूजे जाते है वह शिव अज्ञान रूपी व अधर्म रूपी रात्रि में सच्चा ज्ञान देकर कलयुग रूपी रात्रि को सतयुग रूपी दिन में परिवर्तित करते हैं क्योंकि शिव का कर्तव्य है अवगुण का नाश कर सद्गुणों की स्थापना करना इसलिए शिव के ऊपर आक धतूरा चढ़ाया जाता है जो प्रतीक है। परमात्मा नफरत के संस्कारों को बदलकर आत्म भाव अर्थात भाई भाई की भावना पैदा करते हैं,इसलिए शिव के साथ शालिग्राम की पूजा की जाती है क्योंकि शालिग्राम है हम सब आत्माएं। हम सब का पिता एक है , हम सब का घर एक है और हम सबको शांति, प्रेम और आनंद जीवन में चाहिए। इस बार हम सच्ची शिवरात्रि मनाएं, प्रेम के दीपक जलाएं । इस अवसर पर नीलम यादव,कमल सैनी, सुशील सैनी, बीके शीतल,बीके संतोष,बीके कलावती, बीके शिवानी आदि अनेक अन्य भाई बहन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement