मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सच्चे मन से आराधना करने से शिव पूरी करते हैं भक्तों की मनोकामनाएं : देवेंद्र कादियान

06:53 AM Jul 30, 2024 IST
गन्नौर के गांव खुबडू में दर्शनीय मूर्ति स्थापना महोत्सव के दौरान पूजा अर्चना करते समाज सेवी देवेंद्र कादियान।-हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 29 जुलाई (हप्र)
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने कहा कि शिव देवों के देव महादेव हंै। सच्चे मन से आराधना करने से भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते है। देवेंद्र कादियान सोमवार को गांव खुबडू स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 22 से 29 जुलाई तक दर्शनीय मूर्ति स्थापना महोत्सव के समापन पर बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। सोमवार को महोत्सव समापन विशेष पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर विशाल भंडारा भी लगाया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इससे पहले समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के सामने शीश झुका क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने भंडारे में अपनी सेवा देते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान शिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सभापति महंत पंडित सुरेश, राजेंद्र जैन, सुखबीर जैन समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
जल्द ही टॉपरों में मिलेगी स्कूटी, टैब व फोन
देवेंद्र कादियान ने बताया कि जल्द ही गन्नौर में छठा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर बार की तरह क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा टॉपरों को स्कूटी, टैब, फोन व साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस मुहिम का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल रहे है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement